फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कृषि कानून के भारत बंद के विरोध में मंगलवार को इसका असर शहर से लेकर देहात तक में नहीं दिखा। मंगलवार की सुबह से ही शहर से लेकर देहात तक का बाजार प्रतिदिन की तरह समय से खुले तो अन्य दिनों की तरह ही बस अड्डे से बस हुई सभी रूटों पर रवाना की गई। शहर के बड़ा बाजार, कुतुबखाना, सिविल लाइन्स, जिला अस्पताल रोड, सुभाष नगर, राजेन्द्र नगर, आलमगिरीगंज, शास्त्री मार्केट समेत पूरा बाजार रोजाना की तरह खुला। यहां पर भी पिछले दिनों की तरह ग्राहक पहुंचे। खास बात तो यह है कि भारत बंद का समर्थन किसी भी व्यापार मंडल की ओर से नहीं किया गया था। लेकिन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह बात जरूर कही कि जो दुकानदार किसानों के साथ है बह न खोले। लेकिन आम लोगों की परेशानी को देखते हुए बाजार रोजाना की भांति खुलेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन से वैसे भी व्यापार चौपट हो गया था। ऐसे में बंदी से और भी नुकसान ही होगा। ज्यादातर दुकानदारों ने तय समय पर दुकानें खोली। वही माहौल भी रोजाना की तरह सामान्य नजर आया। वही राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने सोमवार को ही बंदी का समर्थन न किये जाने की बात कही थी। उनका कहना है कि काफी समय के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। वैश्विक महामारी ने काफी नुकसान किया है। इसलिए अब एक घण्टे की भी बंदी का कोई औचित्य नही बनता है। बंद न तो आम आदमी के हित में है और न ही व्यापारियों के। इसलिए रोजाना की तरह ही सब कुछ आज भी नजर आया। इसके अलावा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी पिछले दिनों की भांति मंगलवार को भी बाजार खुला और पहले दिनों की तरह मंगलवार को ग्राहक पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव