बरेली। शहर मे बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने केलिए 15वें वित्त आयोग की टाइड और अनटाइड ग्रांट से बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाएंगे। मंगलवार को 15वें वित्त आयोग की बैठक में सड़क, नाली और नालों के निर्माण पर करीब 57 करोड़ रुपये खर्च को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही सीवर मैनहॉल की सफाई अब रोबोटिक मशीनों से कराई जाएगी। नगर निगम मे मेयर कार्यालय मे 15वें वित्त आयोग की बैठक मेयर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई। मेयर ने बताया कि सीवर मैनहॉल की सुरक्षित सफाई के लिए रोबोट वाली 8 मशीनें खरीदी गई हैं, जिससे सफाई कर्मचारियों को मैनहॉल में उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। इसके अलावा शहर लागू के दो प्रमुख पाकों के सौंदयीकरण पर 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गांधी उद्यान, तपेश्वरनाथ मंदिर के पाकों का सौन्दर्याकरण किया जाएगा। झूले लगेंगे और बच्चों लेकर बुजुर्ग, महिला आदि की सुविधाओं के लिए काम किए जाएंगे। वहीं मलिन बस्तियों में पानी, सौवर और स्ट्रीट लाइट जैसे मूलभूत कार्य 100 प्रतिशत कराए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। बैठक में मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एक्सईएन राजीव कुमार राठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
