बरेली। शहर के कोहाड़ापीर स्थित आनंद मार्केट के सामने न्यू बोर्न एवं चाइल्ड केयर क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि गाजी मियां ने चाइल्ड केयर का फीता काटा। क्लीनिक के प्रबंधक डॉ गयास अहमद नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ हैं। इसके साथ ही सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के भूतपूर्व चिकित्सक भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिशु समस्या एवं बच्चों मे पेट से संबंधित समस्या का इलाज किया जाएगा व समय समय से बच्चों का टीकाकरण के साथ मे इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध होगी। उद्घाटन के दौरान शहर के मशहूर डॉ एवं सम्मानित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पहले दिन डॉ गयास अहमद अंसारी ने करीब 60 से ज़्यादा मरीज निशुल्क देखे। उन्हें परामर्श व दवाई दी।।
बरेली से कपिल यादव