बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली कॉलेज मे प्रस्तावित कार्यक्रम की वजह से बुधवार को सुबह 6 से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने बताया कि परसाखेड़ा रोड नंबर 1. विलबा पुल, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नही करेगा। इसके अलावा दिल्ली और रामपुर की तरफ से आकर बदायूं को ओर जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसे झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से देवचरा से भमोरा होते हुए आएंगे और जाएंगे। नैनीताल और पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें भी इसी मार्ग से जा सकेगी। दिल्ली और रामपुर की तरफ से आकर लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसे बड़ा बाईपास से झुमका तिराहा, विलबा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जाएंगे। इसी तरह लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से जा सकेगे। बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन भमोरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिर्वसिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगे। जिनको दिल्ली जाना है वह बड़े बाईपास से जाएंगे। बदायूं और लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस अड्डे पर आएंगी। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका तिराहा, बिलवा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए सेटेलाइट बस अड्डे तक आएंगे। पुराने बस अड्डे से सभी बसों का संचालन बंद रहेगा। शहर मे छोटे वाहनों के लिए इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा पूर्वी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन सौ फुटा पूर्वी, सुरेश शर्मा नगर, बीसलपुर तिराहा से सेटेलाइट से कैंट क्षेत्र मे होकर जंक्शन तिराहा जा सकेंगें। शहामतगंज चौराहा और ईंट पजाया से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा बरेली कालेज की तरफ, चियावान कोठी, बिजलीघर तिराहे से, अक्षर बिहार तिराहे से, कैट और सुधीर जैन चौक से सर्किट हाउस चौराहे की तरफ, कचहरी से सर्किट हाउस चौराहा और दामोदर पार्क की तरफ व सिटी सब्जी मंडी चौपुला पुल से नहीं जाएगा। सभी वाहन पटेल चौक की तरफ से जाएंगे। जनसभा मे आने बाले पीलीभीत और नैनीताल रोड की तरफ से जनसभा मे आने वाली बसे और अन्य बाहन 100 फुटा पूर्वी और डेलापीर से सेलेक्शन प्वांइट, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल, नावल्टी, पटेल चौक होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आएंगी। वहीं रामपुर की तरफ से जनसभा में आने वाली बरी व वाहन मिनी बाईपास से बौपुला पुल, पटेल चौक होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आकर रैली वाले व्यक्तियों को छोड़कर पार्किंग में जाएंगी। सेटेलाइट की तरफ से जनसभा में आने वाली बसे शहामतगंज चौराहा होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आएंगी।।
बरेली से कपिल यादव