बरेली। शहर में कोरोना संक्रमण मरीज लगातार बढ़ रहे है। रविवार को शहर के मोहल्ला मढ़ीनाथ, एजाजनगर गौटिया, अशरफ खां चौकी क्षेत्र व हजियापुर के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हो गई थी। चारों संक्रमितो का इलाज कोविड- एल बन अस्पताल में किया जा रहा है। सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि संक्रमित महिला को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज और तीन लोगों को बिथरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें पुलिस के साथ इन चारों संक्रमित के क्षेत्र में पहुंची और यहां ढाई ढाई सौ मीटर का एरिया सील कर दिया गया। पूरा क्षेत्र सैनिटाइज किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव