बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को शहर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिले और ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने नगर आयुक्त से शहर की सफाई व्यवस्था को बरसात से पहले दुरुस्त कराया जाए लता शहर की अधिकांश रोडे भी बरसात से पहले सही कराने की मांग की। साथ ही शहर में चल रहे तमाम अवैध डेयरियों को शहर से बाहर निकाला जाए। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला एवं महामंत्री दीपक द्विवेदी ने कहा कि कोरोना काल के समय शहर की सफाई व्यवस्था को और ज्यादा सुचारू रूप से करानी चाहिए। इसके साथ ही शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार किया जाना चाहिए। इस दौरान राघवेंद्र वर्मा, अनिल राजपूत, राशि पाराशरी, उपासना पाठक, विक्की पाल, सोनू मौर्या, विष्णु शुक्ला, संजय शर्मा, इमालदा परवीन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव