बरेली। शहर मे कोरोना संक्रमितों की संख्या एकाएक दो से बढ़कर चार होने के बाद पॉश इलाके रामपुर बाग में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जबकि फरीदपुर के परा मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। फरीदपुर के परा मोहल्ले की रहने वाली संक्रमित महिला की रामपुर बाग के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। प्रशासन ने रामपुर गार्डन के दो अस्पतालों को सैनिटाइज करा कर बंद करा दिया है। इसके साथ ही अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन कराया है लेकिन रामपुर गार्डन के अस्पताल में संक्रमित महिला के बच्चों को जन्म देने के बाद से हॉटस्पॉट की चर्चा जोरों पर थी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा है कि रामपुर गार्डन क्षेत्र को हॉटस्पॉट नहीं बनाया जाएगा। संक्रमित महिला जहां की रहने वाली है। उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल को भी सैनेटाइज करा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल मे हर कोई इलाज कराने के लिए आता है। अस्पताल में जो इलाज कराने आया है बह संक्रमित है या नही। यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होता है। जांच में जो भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उस व्यक्ति के घर के आस-पास एक किलोमीटर दायरे में हॉटस्पॉट बनाने की शासन से गाइडलाइन है।।
बरेली से कपिल यादव