शहनाज को दिल्ली ले गई टीम, पाकिस्तान भेजने की तैयारी, दिल्ली मे बना इमरजेंसी पासपोर्ट

बरेली। पहलगाम मे आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के कड़े आदेश पर पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। इस समय जिले में 35 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें शार्ट टाइम वीजा पर बारादरी क्षेत्र में रह रही शहनाज शाहिद को गुरुवार को दिल्ली स्थित पाक एंबेसी भिजवा दिया गया। वहां पाकिस्तान हाई कमीशन से इमरजेंसी पासपोर्ट बन गया है। अब वह एग्जिट परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगी। जिस पर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) लखनऊ अनुमति प्रदान करेंगे। इसके बाद अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए भेजी जाएगी। बहरहाल जिले में अभी भी लॉग टाइम वीजा पर 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे है। खुफिया विभाग ने सभी का रिकार्ड तैयार लिया है और कड़ी निगरानी की जा रही है। पाकिस्तान के कराची निवासी महिला शहनाज शाहिद बारादरी थाना क्षेत्र के रोहलीटोला निवासी अपने भाई सलीम के यहां 24 मार्च से 45 दिन के वीजा पर आई थी। यहां उसका मायका है। छह मई को लौटना था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर वापस जाने का आदेश दिया है। शहनाज का दिल्ली से ट्रेन से आते समय रास्ते में बैग चोरी हो गया था जिसमें पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य कागजात थे। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे सलाम के घर पहुंचे और आदेश से अवगत कराया। इसके बाद शहनाज गुरुवार को करीब तीन बजे भाई के साथ दिल्ली चली गई। शहनाज ने बताया कि वह कई बार बरेली आ चुकी है। इस बार उनके दस्तावेज ट्रेन मे चोरी हो गए। उन्होंने इसकी जीआरपी थाना बरेली जंक्शन पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहनाज शाहिद 24 मार्च को बरेली शॉर्ट टर्म वीजा पर आई थीं। ट्रेन में बैग चोरी हो गया जिसमें सारे दस्तावेज थे। इनके वन टाइम ट्रैवल डॉक्यूमेंट के लिए एलआईयू और संबंधित एजेंसियों से पत्राचार किया गया है। वहां से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनके अनुपालन में कार्रवाई की जा रही है। बरेली में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को सरकार के आदेश के संबंध में लिखित में अवगत करवा दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *