शहजाद ने किया ऐलान: मेरी जिंदगी का अब एकही मकसद , बसपा की बर्बादी

रुड़की/हरिद्वार- बसपा से बाहर निकाले गए हरिद्वार में मुस्लिमों के बडे नेता मौहम्मद शहजाद अब बसपा से आर-पार की जंग लडने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। बसपा से दो बार के विधायक रहे मौहम्मद शहजाद का आरोप है कि बसपा अब माफियाओं के कब्जे में है और जिस तरह 2017 में बसपा को सबक दिया गया था उसी तरह 2019 में भी बसपा को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बसपा के खिलाफ काम किया जाएगा। साथ ही लोक सभा चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर और मुज्जफरनगर में भी नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे।
हालांकि अपनी पूरी रणनीति का खुलासा मौहम्मद शहजाद बुधवार को देहरादून में प्रेस वार्ता करके करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रेस वार्ता की जाएगी और बसपा को जो लोग रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं उनके नकाब से भी परदा उठाया जाएगा।
मेरे मदन कौशिक से संबंध तब से है जब वो विधायक भी नहीं थे
उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र की शादी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अलावा दूसरे दलों के नेता भी पहुंचे थे। हमारा सामाजिक दायरा है और इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक मदन कौशिक से मेरे संबंधों का मामला है। मेरे मदन कौशिक से संबंध तब से है जब ना तो मैं विधायक था और ना ही मदन कौशिक विधायक थे। अलग—अलग पार्टियों में बने रहने के बावजूद मदन कौशिक से मेरे संबंध अभी भी पहले जैसे हैं। लिहाजा, इन संबंधों को नहीं छोडा जा सकता है। मेरे साथ बसपा ने धोखेबाजी की है और इसका बदला लिया जाएगा।
-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *