बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के राजश्री मेडिकल कालेज मे भर्ती हुए युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस व परिजनों के बीच नोकझोंक हुई। समझाने के बाद भी जब परिजन नही माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग करके शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना शीशगढ़ के गांव भुड़ासी निवासी सुरेन्द्र कश्यप (35 बर्ष) को परिजनों ने क्षेत्र के राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सुरेन्द्र कश्यप की शुक्रवार रात को मौत हो गयी। डॉ की सूचना पर शनिवार की सुबह को पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को कब्जे मे लेना चाह तो परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम के ही घर ले जाने की जिद्द करने लगे। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को जरूरी बताया। समझाने पर परिजन नही माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करके शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले आत्महत्या के शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।।
बरेली से कपिल यादव