बरेली। थाना भुता क्षेत्र निवासी एक युवक की शराब पीने के बाद संदिग्ध हालात मे मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना भुता क्षेत्र के गांव पउनगला निवासी 30 वर्षीय रामौतार लकड़ी का व्यापार करता था। शनिवार शाम करीब सात बजे बाजार से सब्जी लेने गया था। लेकिन वह समय से घर नही लौटा। इस बीच काफी देर बाद शराब के नशे मे रामौतार घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बेहद खराब हो चुकी थी। जिसे देख परिवारीजन आनन-फानन मे उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि शराब मे जहर पिलाकर रामौतार की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव