शराब पीने के बाद भाई ने भाई की कर दी हत्या

आजमगढ़- अहरौला थाना के अंतर्गत शराब पीने के बाद दो भाईयों में मारपीट हो गयी जिसमें बड़े भाई ने छोटे 23 वर्षीय भाई की पीट पीट कर व ईंट से कूच कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी और अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट के दौरान बीचबचाव करने वाले दोनों के दादा ने घटना को लेकर अपने पौत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अहरौला थाना के पकड़ी गाँव निवासी 27 वर्षीय मनोज राम व 23 वर्षीय अरुण राम सगे ही भाई थे। मनोज शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं वहीं अरुण अविवाहित था। दोनों के बीच कोई पारिवारिक विवाद भी नहीं था लेकिन शराब पीने के बाद आपे से बाहर हो जाते थे। मनोज जहाँ अपने परिवार व अपने दादा झिन्गई राम के साथ पकड़ी स्थित घर पर रहता था वहीं अरुण अपने पिता के साथ दूसरे गाँव मतलूबपुर में अपने ट्यूबवेल पर रहता था। घटना के समय भी दोनों अलग अलग शराब पिए थे। अरुण अपने दो साथियों के साथ पकड़ी स्थित घर पर पहुंचा था और किसी बात को लेकर दोनों भाईयों में झगड़ा हो गया। दोनों साथी और दादा बीचबचाव करने लगे इसी में बड़े भाई ने तैश में आकर पहले डंडे से हमला कर दिया। फिर घर में चूल्हे के बगल में रखे तवे से गर्दन पर वार कर दिया। अरुण के गिरते ही ईंट से सिर कूंच दिया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *