शेरकोट/बिजनौर- मोहल्ला नौधना होली चौक के कुछ लोगों द्वारा मोहल्ले मैं शरीफ आदमियों का रहने दुसवार कर रखा है और मोहल्ले का माहौल खराब कर रख बेच रहे हैं और मोहल्ले में सट्टा खिला रहे हैं और आने वाली नई पीढ़ी को नशे के में झोंक रहे हैं उनके खिलाफ कुछ मोहल्ले वालों ने खड़े होकर प्रशासन से गुजारिश की है कि मोहल्ले में हो रहे अवैध नशे का कारोबार गांजा इसमें सट्टा आदि पर रोक लगाएं और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें बात करने में दर्जनों लोग उपस्थित रहे और थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से तहरीर भी दी बहुत करता मैं मुख्य वार्ड सभासद सुनील कुमार सैनी महेंद्र सैनी बंटी कुमार सैनी शिव कुमार सैनी संजू सिंह बॉबी सिंह सैनी वेदपाल सिंह सैनी मनजीत सुमेश त20 लक्ष्मण सिंह सैनी और गुंजन सिंह सैनी और नरेंद्र सिंह सैनी रामकृष्ण सिंह सैनी आदि वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे संज्ञान ऐसा मामला नहीं है अब तहरीर आई है तहरीर के स्तर पर जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि
शराब पीकर उत्पात मचाने वाले व बेचने वालों के खिलाफ खोला मोहल्ले वासियों ने मोर्चा
