शराब ठेका खुलने को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन! नही खुल सका ठेका

वाराणसी/ जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के दिनदासपुर गाँव में सोमवार दोपहर सरकारी देशी शराब की ठेका स्थांतरण होकर खुलने की सूचना पर पहुँचे सैकड़ो महिलाये व पुरुष किये जबरदस विरोध प्रदर्शन।बताया जाता है की पहले दिनदासपुर मत्स्य पालन के पास जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शीतला प्रसाद यादव उर्फ पप्पू के पिता राम नाथ यादव की लाइसेंसी देशी शराब की ठेका चलती थी उसी को आज रूम भाड़ा ज्यादा होने पर उन्होंने वहाँ से हटाकर वहाँ से एक किलोमीटर उत्तर दिशा में जंसा-राजातालाब मार्ग स्थित दिनदासपुर गाँव लबे रोड खुल रही थी जिसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो वह लोग बस्ती के नजदीक शराब ठेका खुलने का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन व हंगामा करने लगे हंगामा होने की सूचना लगते ही जंसा थाना मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किये मगर ग्रामीण जंसा पुलिस की एक बात नही माने वही इसी बीच विरोध प्रदर्शन हंगामे की सूचना किसी ने एसडीएम राजातालाब ईशा दुहन को दे दी मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम राजातालाब ने तत्काल तहसीलदार राजातालाब ओमप्रकाश श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार सेवापुरी रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा को तत्काल दिनदासपुर गाँव पहुँचने की दिशा निर्देश जारी की।तत्काल मौके पर प्रदर्शन स्थल पहुँचकर तहसीलदार राजातालाब व नायब तहसीलदार सेवापुरी ने लोगो से वार्तालाप कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।वही ग्रामीणों को बताये की पूर्व की जगह व वर्तमान की जगह दोनों की हमने मौका मुआयना कर लिया है यह रिपोर्ट जाकर एसडीएम राजातालाब को प्रेषित कर दिया जायेगा एसडीएम राजातालाब जो उचित निर्णय लेंगी वह ग्राम प्रधान दिनदासपुर को सूचित कर दिया जायेगा और आज यह ठेका नही खुल सका।विरोध प्रदर्शन में मुन्ना,अशोक,जयप्रकाश,विनोद,चन्दर,गुलाब,गोपी,अंकिता, सालिनी,कुसुलता सहित सैकड़ो महिलाये पुरुष शामिल रहे।

रिपोर्ट-शिव कुमार श्रीवात्सव, जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *