शाहजहांपुर- शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बडी कामयाबी मिली जब थाना खुदागंज पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात चैकिंग के दौरान फरीदपुर रोड चिरचिरा पुलिया के पास सामने से एक गाडी ग्राम चिरचिरा की ओर से तीव्र गति से आती हुयी दिखाई दी । पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर भी गाडी नही रूकी तो शक के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तथा घेराबन्दी कर फरीदपुर रोड चिरचिरा पुलिया पर रोक लिया । तलाशी लेने पर गाडी से 03 अभियुक्तो को नकली फायटर कम्पनी की अवैध शराब की 40 पेटी के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम लोग हरियाणा से शराब लाकर उस पर नकली फायटर कम्पनी का रेपर व क्यू आर कोड लगाकर उत्तर प्रदेश मे शराब की बिक्री करते है । हम लोग आज शराब बेचने पीलीभीत जा रहे थे कि आपके द्वारा हम लोगों को पकड लिया गया । गाडी की तलाशी से 40 पेटी मे लगभग 1917 पोव्वे व 3 मोबाइल बरामद हुये । अभियुक्तगणों द्वारा लगाये गये क्यू आर कोड पर UP EXCISE ऐप द्वारा स्केन करने से तोफहा ब्रांड की शराब प्रदर्शित हो रही थी जबकि बरामद शराब पोब्बों पर फायटर ब्रांड का लेविल लगा रखा है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना खुदागंज पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान
दलजीत सिंह , अमन हरियाणा व कुलदीप जिला मेरठ उ0प्र0 के रूप में हुई अभियुक्त के कब्जे से
एक सफेद रंग की कार i-10 नम्बर HR 40 E 2101 से 40 पेटी मे लगभग 1917 पव्वे (छोटी बोतल) बरामद की गई।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर