शरद पूर्णिमा पर नहाने गई किशोरी की रामगंगा नदी मे डूबने से मौत, सहेली लापता

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे सोमवार की सुबह रामगंगा नदी मे नहाने के दौरान दो छात्राएं गहरे पानी मे बह गई। डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। उसका शव ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया जबकि दूसरी का पता नही चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों से उसकी तलाश करा रही है। पुलिस, राजस्व और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हुई है। गांव मोहम्मदपुर निवासी राधेलाल ने बताया कि उनकी बेटी अनीता (17) और पड़ोसी राजू की बेटी पूनम (17) फरीदपुर के चौधरी अलबेले सिंह इंटर कॉलेज मे 11वीं की छात्रा छात्रा थी। दोनों दोस्त थी और कॉलेज से लेकर घर मे भी अक्सर साथ रहती थी। सोमवार को शरद पूर्णिमा पर सुबह 7 बजे खल्लपुर गांव मे अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा से गंगा स्नान करने और नवरात्रि के दौरान के पूजन का सामान भी वहां पर चढ़ाने गई थी। सुबह 7:30 बजे सभी लोग रामगंगा नदी मे स्नान कर रहे थे। इसी बीच पूनम गहरे पानी मे डूबने लगी और अनीता को बचाने के लिए आवाज लगाई। पूनम का अनीता ने हाथ पकड़कर बाहर खींचने का प्रयास किया मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों पानी की तेज धार मे बह गई। देर शाम को पूनम का शव काफी दूर बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम को अनीता को खोजने मे सफलता हाथ नही लगी। एसडीएम मल्लिका नैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का टीम को निर्देश दिया। मृतक पूनम अपने चार भाई बहनों मे सबसे बड़ी थी जबकि अनीता अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की है। फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि टीम ने एक छात्रा के शव को बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *