धनबाद, झारखण्ड- धनबाद, झारखण्ड के शनी रंजन पासवान जो कि इंजीनियरिंग के छात्र है व अपनी कलाई को सबसे ज्यादा बार पटक सकते है।
उनके इस जादूई कारनामे को दुनिया ने सराहा और एक्ससीलुसिव वर्ल्स रीकॉर्डस व अन्य कई रिकॉर्ड बुक्स में इनका नाम दर्ज हुआ।
एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रीकॉर्डस में इनका नांम दो बार (30 सकेंद व 5 मिनट ) दर्ज है व एक्सक्लूसिव गोल्डन अवार्ड, एक्सकलुसिव टैलेंट अवार्ड और अभी हाल ही में एक्सक्लूसिव शाइन अवार्ड्स से नवाजा गया है।