बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी गर्मियों में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न हो इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे है। हालांकि इस कार्य के बीच गुलाबी सर्दी में हो रही भीषण कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। लोगों के इन्वर्टर जवाब दे जा रहे हैं तो तमाम लोग पीने के पानी तक के लिए परेशान हो रहे हैं। रविवार को हुई कटौती से लोगों को काफी परेशानी हुई। रविवार को सीबीगंज में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शटडाउन लेकर पोल बदलने का कार्य प्रस्तावित था। निर्धारित समय से हुई बिजली कटौती शाम पांच बजे की जगह सात बजे तक हुई। नौ घंटे हुई बिजली कटौती से लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। शाम पांच बजे के बाद भी बिजली न आने से लोगों ने हेल्पडेस्क में फोन करने की कोशिश की तो फोन नहीं लगा। वहीं जेई, सब स्टेशन ऑपरेटर भी कोई सही जवाब नहीं दे सके। कुछ उपभोक्ताओं ने एक्स पर अपनी समस्या पोस्ट की। बिजली कटौती से सीबीगंज मार्केट, छोटी बाजार, बड़ी बाजार, शिवनगर कॉलोनी, पिंक सिटी, लोहिया विहार कॉलोनी, आईटीआर कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, स्लीपर रोड के रहने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव