बरेली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वेच्छा से बाजार बंदी का अभियान चलाने वाले व्यापारी नेता की सोमवार को आई कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। आराम न मिलने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया। जिसकी सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। व्यापारी नेता ने एक वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी। वीडियो में कहा है कि जल्दी ही कोरोना को हराकर एक बार फिर व्यापारियों की सेवा में हाजिर होंगे। व्यापारी नेता के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में रहने वाले व्यापारियों में भी खलबली मच गई है। लॉकडाउन के दौरान व्यापारी नेता समाजसेवा के कार्य में भी काफी तत्पर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में बाजार बंदी सहित तमाम अभियान में भी उनकी सक्रियता रही है। इस दौरान उनके संपर्क में काफी लोग आए हैं। इनमें व्यापारियों के साथ-साथ तमाम अधिकारी भी हैं।।
बरेली से कपिल यादव