बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने व्यापारी से लूट की घटना को 23 घन्टे मे खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट के आरोपी से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शिवओम अग्रवाल निवासी मोहल्ला साहूकारा कस्वा व थाना फतेहगंज पश्चिमी शुक्रवार को अपनी दुकान अग्रवाल ट्रेडर्स को बन्द कर घर जा रहे थे। रास्ते मे एक ब्यक्ति ने घर से कुछ कदम दूरी पर रूपये लूटने के लिए थैला छीन लिया। पीछे से एक ब्यक्ति ने उससे थैला छीन लिया लेकिन लुटेरा व्यापारी को धक्का देकर भागने मे कामयाब रहा। जिसका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी की फुटेज की मदद से मुखबिर की सूचना पर ब्लाक मोड़ पर खोके के पास से आरोपी भूपेन्द्र सिंह मोहल्ला माली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमे धारा आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव