बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के सर्राफा व्यवसायी स्व. हरिशंकर गोयल उर्फ हरी लाला की दूसरी पुण्यतिथि 28 जनवरी को हवन-पूजन किया गया। इस दौरान उनके परिजन ने कंबल वितरण किया। इसे पाने के लिए करीब आधा दर्जन गांवों से आए ग्रामीण व असहाय एवं विकलांग, सूरदास, साधू संतों को कंबल वितरण किया गया। कम्बल वितरण करने वालों मे मोहिनी गोयल, संजीव गोयल, प्रीति गोयल, प्रवीन गोयल, रजनी गोयल, गोविन्द गोयल, गौतम गोयल, तुषार गोयल सहित आदि परिवार के लोग साथ रहे।।
बरेली से कपिल यादव
