बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में कोरोना से बचाव का टीकाकरण अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। खिरका सीएचसी पर अब कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। 45 वर्ष से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीनेशन कराने अस्पताल पहुंच रहे है। बुधवार को क्षेत्र के व्यापारी और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए 183 लोगो को टीका लगाया गया। वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने समस्त व्यापारियों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की। टीकाकरण में खिरका सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संचित शर्मा, डॉ. अर्जुन सिंह, रचना गंगवार, प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेंद्र कुमार सागर, फार्मेसिस्ट राजेंद्र सिंह मेहरा का सक्रिय सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव