छुटमलपुर (सहारनपुर)-भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा के नेतृत्व में कस्बा छुटमलपुर के व्यापारियों ने कल बुधवार को डीएम सहारनपुर से मुलाकात कर कस्बे की जल निकासी की समस्या सहित ग्राम प्रधान पर भेदभाव कर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर सफाई अभियान को विफल बताते हुए मौके का निरीक्षण करने की मांग की थी।
आज डीएम आलोक पांडे, एसडीएम बेहट को साथ लेकर छुटमलपुर पहुंचे और उन्होंने पहले पंचायत भवन पर इकट्ठे हुए व्यापारियों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फैजान मिर्जा से विस्तार पूर्वक पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान कस्बे के व्यापारियों ने ग्राम प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहां की अतिक्रमण की आड़ में प्रधान ने दुकानों के सामने नाली पर लगे स्लेब्स तोड़कर मिट्टी सहित ईंटों को भी खुर्द बुर्द कर दिया।
इसके बाद डीएम सहारनपुर ने मौके पर पहुंचकर नाली और पानी की निकासी का निरीक्षण किया और एसडीएम बेहट को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापारी नेता मांगेराम शर्मा (राजन) राव साजिद, संदीप रोहिला, सतीश राठौर, विकास गुप्ता, नवीन खुराना, भूपेंद्र राणा, बिजेंद्र कश्यप, अंकित वर्मा, उपेंद्र सैनी, राजकुमार डावर आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
-सुनील चौधरी सहारनपुर
व्यापारियों ने डीएम को दिखाए टूटे हुए नाले के स्लैब: निरीक्षण के बाद कार्यवाही का आश्वासन
