बरेली- आज कायस्थ समाज के युवाओ की चाय पर चर्चा हुई।कार्यक्रम की आध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने की । सर्वप्रथम सबने भाजपा द्वारा समाज को सम्मान देने के साथ कायस्थ समाज के युवा नितिन नबीन जी को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।यह चर्चा कर्मचारी नगर बाईपास हुई रामेश्वरम फूड प्लाजा पर हुई।कार्यक्रम का आयोजन ईशान ईशू ने किया।
इस अवसर पर भाजपा महनगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा कि अभी तक कायस्थ समाज केवल नौकरी पर ही आश्रित था लेकिन वर्तमान समय मे यह संभव नही है और युवाओ को चाहिए कि अन्य विकल्प तलाशे।पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने कहा कि अब समाज सरकारी योजनाओ को जानें और लाभान्वित हो। ईशान ईशू ने कहा कि समय आ गया है कि कायस्थ समाज अब व्यापार की ओर अग्रसारित हो। इस दौरान सभी युवाओ ने अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सभी को पटका पहनाकर स्वागत किया ।कार्यक्रम के अंत मे ईशान ईशू ने भाजपा महनगर अध्यक्ष को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डाॅ0 अनुराग सक्सेना , धनंजय सक्सेना , एडवोकेट मनीष माथुर, जयदीप सक्सेना, प्रशांत सक्सेना,अंशु सक्सेना ,सुधांशु सक्सेना ,शशांक सक्सेना,उदित सहाय, आकाश सक्सेना , अजय सक्सेना सहित अन्य साथी शामिल रहे।
