बरेली। युवा कांग्रेस ने वोटर लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। युवा जिलाध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग बीजेपी का फ्रंटल विभाग बनकर कार्य कर रहा है, यह देश की जनता के साथ धोखा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने बीजेपी को समर्थन दिया था, सरकार उस पर खरी नहीं उतरी। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है। प्रवक्ता पं. राज शर्मा ने भी विचार रखे। प्रदेश महासचिव हसनैन, युसूफ सैफी, मो. अशरफ, तैय्यव अली, जाहिद अल्वी, शोएब शकील, बिलाल शाह, सर्वजीत सिंह, राजदीप सिंह, लकी सिंह, फतेह सिंह, मीरा एडवोकेट, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव