बरेली। मयूर अग्रवाल चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे सर्व वैश्य समाज के युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन।शुभ बंधन-एक प्रयास का आयोजन रविवार को राजेंद्रनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर हॉल में हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक और प्रदेश सह कोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल आदि ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मयूर अग्रवाल चौरिटेबल ट्रस्ट के सचिव, संस्थापक एवं ट्रस्टी विमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिचय मंच पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। पत्रिका में कुल 232 युवकों और 72 युवतियों का विवरण हैं। ट्रस्ट के प्रयास से अब तक कुल 11 रिश्ते तय हो चुके है। अभी लगभग 12 रिश्तों में बातचीत अंतिम दौर में है। सम्मेलन में बरेली के अलावा पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी किच्छा, सितारगंज, खटीमा, शाहजहांपुर, रामपुर, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मेरठ, मोदीनगर, आगरा, खुदागंज, धनोरा मंडी, तिलहर आदि स्थानों से भी युवक-युवती व उनके अभिभावक एवं परिजन सम्मिलित हुए। इस मौके पर उप सचिव अरूण अग्रवाल, हर्ष कुमार अग्रवाल, कवि रोहित राकेश, बांके बिहारी मंदिर कमेटी अध्यक्ष विनोद ग्रोवर, अशोक गोयल, विजय बंसल, पार्षद सतीश कातिब मम्मा, विजय गुप्ता, डॉ. मधु गुप्ता, रोहित राकेश, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईएएस परीक्षा में 77 रैंक पाने वाले शोहम टिवरीवाल, नीट परीक्षा पास करने वाले ध्रुव अग्रवाल, डॉ. बागीश वैश्य को सम्मानित किया गया।।
बरेली से कपिल यादव