बिहार- वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा बाइपास रोड से पुलिस ने रविवार को 40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया धंधेबाज पटना जिले के बख्तियारपुर थाने के बरियारपुर के रहने वाले अनुज साह का पुत्र विशाल कुमार है। इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी शराब की खेप पहुंचाने बाइपास रोड में आ रहा है। सूचना पाकर पुलिस बाइपास रोड पर सुबह 6:00 बजे से शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पहुंच गई। घंटों इंतजार के बाद पटना जिला निवासी विशाल कुमार बोरा में शराब लेकर आता दिखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार