बरेली – चन्द्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग होते ही भारत माता की जय , हिंदुस्तान जिन्दाबाद, वन्देमातरम के नारों के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती प्रीति कुमारी सहित समस्त शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इसरो प्रमुख सोमनाथ जी सहित समस्त वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक संतोष उपाध्याय, इंद्रदेव सिंह,अरविन्द कुमार,राजपाल,तरुण कपूर,व्यूमकेश पाण्डेय, श्यामहरि अग्रवाल, खेमकरन, छात्र किर्ष, गौतम सागर, बंटी, आयुष शेरष्ठ, सैफ, ध्रुव आदि छात्र उपस्थित थे।
– बरेली से पी के शर्मा