वेंडिंग जोन से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम, सड़क पर लेटकर दुकानदारों ने लगाया जाम

बरेली। शहर के वेंडिंग जोन मे नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो दुकानदार विरोध मे उतर आए और सड़क पर लेटकर जाम लगाया। दुकानदारों के पक्ष मे स्थानीय पार्षद शशि सक्सेना भी आ गई और कार्रवाई को गलत बताते हुए रुकवा दिया। करीब घंटे भर बाद पहुुंची इज्जतनगर पुलिस ने लोगों को समझाते हुए जाम को समाप्त कराया। आपको बता दें कि नगर निगम शहर मे 13 स्थानों पर वेडिंग जोन बना रहा है। इसमें सेटेलाइट, किला, आइवीआरआइ के वेडिंग जोन तैयार कर लिए गए है। डेलापीर मे भी वेडिंग जोन का काम अंतिम चरण में है। बुधवार को नगर निगम की टीम ईट पजाया पर अतिक्रमण हटाने बाद डेलापीर वेडिंग जाेन मे अतिक्रमण हटाने पहुंची। निगम की टीम कार्रवाई देख स्थानीय दुकानदार विरोध मे उतर गए। कुछ देर बाद पार्षद शशि सक्सेना पहुंची और दुकानदारों के समर्थन मे कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान दुकानदार सड़क पर लेट गए और अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह व नगर निगम के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। करीब घंटे भर तक चले गहमागहमी के बीच कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। थाना इज्जतनगर पुलिस ने आक्रोशित दुकानदारों को समझाते हुए सड़क से जाम खुलवाया। अपर नगर आयुक्‍त अजीत कुमार सिंह ने कहा कि निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। वहां कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया है। वेडिंग जोन मे अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *