वाराणसी/जंसा -सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश को हरा भरा व स्वच्छ रखने के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 15 दिवसीय वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये।वृक्षारोपण कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारम्भ हुआ है जो 15 अगस्त तक चलेगा।उक्त कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जंसा क्षेत्र के कुरौना स्थित कजरहवा पोखरा पर उपजिलाधिकारी राजातालाब अंजनी कुमार सिंह के कर कमलो द्वारा 101 वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण से ही धरती हरी भरी होगी।उन्होंने एक -एक पौधा रोपने का सभी को संकल्प दिलाया।वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजातालाब श्री सिंह ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है की 15 दिन में 9 करोड़ वृक्षारोपण पुरे उत्तर प्रदेश में करना है।वही प्रत्येक जनपद को 33000 वृक्षारोपण व जनपद के सभी तहसीलो को 11000 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है जिसके तहत आज यह कार्यक्रम किया गया।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों का विस्तार होने से हरियाली का क्षेत्र संकुचित हो रहा है। इससे प्रकृति का संतुलन गड़बड़ाने लगा है।यदि हम एक-एक पौधा रोपित करें तो न केवल प्रकृति का संतुलन कायम रहेगा बल्कि तमाम बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिल जाएगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह,नायब तहसीलदार आराजी लाइन अरुण गिरी,प्रदीप पाण्डेय,गणेश पाण्डेय,शिवासरे,रामजी गुप्ता,रामजी राजभर,भागवत पाण्डेय,बलवन्त कनौजिया,गुलाब हाशमी,लालमन पटेल,विद्याशंकर दुबे,अरविंद,रविन्द्र,अवधेश,बालकिशुन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास