राजस्थान/बाड़मेर- सीमा सुरक्षा बल की वीर छिहत्तर बटालियन देश के सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ देश के भविष्य को लेकर काफी जागरूक रही है। वीर छिहत्तर बटालियन का उद्देश्य हमेशा से बच्चों को बेहतर शिक्षा का स्तर प्रदान कराना एवं उन्हें जागरूक बनाना रहा है।
वीर छिहत्तर बटालियन परिसर में संचालित अंकुर प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में पधारे आगन्तुकों, बच्चों के परिजनगणों ने अंकुर प्ले स्कूल के शैक्षणिक आधुनिक गैजेट्स, वातानुकूलित आडियो विजुअल रूम, डांस क्लास रूम, ऐक्टिवीटी रूम आदि की काफी सराहना की। इस अवसर पर वीर छिहत्तर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रवीण खटाना एवं श्रीमती श्वेता सिंह, बावा सचिव वीर छिहत्तर बटालियन व अन्य बाबा सदस्य उपस्थित रहीं।
वीर छिहत्तर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रवीण खटाना द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान सत्र में अंकुर प्ले स्कूल में चवालीस बच्चे अध्ययनरत हैं जो कि वीर छिहत्तर बटालियन के कार्मिकों की मेहनत लगन एवं बच्चों के अभिभावकों द्वारा वीर छिहत्तर बटालियन के अकुर प्ले स्कूल के प्रति विश्वास का परिणाम है। इस दौरान रुद्रा बैनीवाल को अजीम प्रेम जी फ़ाउडेशन के प्रिसिंपल द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। हम आशा करते है कि अगले सत्र में इसी प्रकार बच्चे इस वीर छिहत्तर बटालियन के प्रांगण से बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को निखारें।
– राजस्थान से राजूचारण