बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के रोधी वाली गली खुर्रम गौटिया निवासी 40 वर्षीय हरिमोहन की परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा किया और जाम लगाने की कोशिश की। इस मामले में पत्नी समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। थाना बारादरी क्षेत्र के रोधी वाली गली खुर्रम गौंटिया निवासी 40 वर्षीय हरिमोहन राजपूत का शव मंगलवार सुबह घर के पास ही पेड़ पर लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन जमा हो गए और हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। उन लोगों ने जाम लगाने की कोशिश भी की। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हरिमोहन के भाई भारत ने बताया उसने 12 साल पहले हेमा से प्रेम विवाह किया था। उनके के बच्चा भी है। हेमा की यह दूसरी शादी और पहले पति से भी उसके दो बच्चे हैं। उसने आरोप लगाया कि हरिमोहन की पत्नी हेमा बीसलपुर के एक लड़के से वीडियो कॉल पर बात करती थी। हरिमोहन ने विरोध किया तो घर मे झगड़ा होता था। इसी वजह से हेमा, उसके भाई सुमित, राजीव व दो अन्य ने फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में पेड़ पर लटका दिया। उन्होंने बताया कि हरिमोहन पल्लेदारी का काम करता था। भारत की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने हेमा को हिरासत में लिया है। उसने बताया कि रात तीन बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से दुपट्टा लेकर चला गया और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। बताते हैं कि हेमा कई लोगों से फोन पर बात किया करती थी।।
बरेली से कपिल यादव