विहिप ने भूख मिटाने को शुरू की सीताराम रसोई: बंटेगा राशन व भोजन

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। देश में कोई भी गरीब परिवार व मजदूर भूखा न सोने पाए। शहर में गरीबों के लिए खाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए विश्व हिंदू महासंघ ने सीताराम रसोई शुरू की गई। सीताराम रसोई ने पहले दिन ही 200 गरीब लोगों की भूख शांत की। इस नई पहल को लेकर इसको शुरू करने वाले लोगों के साथ शहर के अन्य लोगों में भी उत्साह है। विश्व हिंदू महासंघ के ब्रज क्षेत्र के संभाग प्रभारी अमर सिंह गंगवार व जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने बताया कि गरीब और बेसहारा लोगों को भरपेट खाना खिलाने को लेकर शुरू किया गया। इसमें शुरुआत में रोजाना 400 गरीब लोगो को खाना खिलाने की सुविधा दी जाएगी। संगठन के कार्यकर्ता बरेली नाथ नगरी में अलग-अलग क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंदों को भोजन प्रतिदिन बांटा करेंगे। विश्व हिंदू महासंघ अपनी भारत मां के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और लगातार भारत हित में कार्य करता रहेगा। विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राजेश मौर्य, मंडल सह प्रभारी ठाकुर ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष देवेश कुमार पटेल, महानगर प्रभारी मनोज मौर्य, महानगर मंत्री पंडित, इंजनियरिंग प्रवीण, रिंकू, तहसील सहप्रभारी अमित शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को पहले दिन 400 लोगो को भोजन पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी राशन और भोजन बांटने का काम करेंगे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *