विहिप के नगर अध्यक्ष के घर मे घुसकर जानलेवा हमलाकर की फायरिंग, मुकदमा दर्ज

फरीदपुर, बरेली। नगर पालिका फरीदपुर के सभासद व विहिप के नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने और मोहल्ले मे फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। सभासद की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर लिया है। मोहल्ला महादेव निकट साई मंदिर के रहने वाले सोमपाल राठौर ने बताया कि वह वर्तमान में नगर पालिका परिषद फरीदपुर में सभासद है। विश्व हिंदू परिषद मे नगर अध्यक्ष भी है। उनके मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे वह अपने चाचा हरपाल के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे कि तभी मोहल्ले के ही अजय प्रताप पुत्र ईश्वर सिंह वहां पर आकर गंदी गंदी गालियां देने लगे। सभासद ने इसका विरोध किया तो वह उनके साथ मारपीट करने लगे। सोमपाल ने बताया कि वह बचने के लिए घर के अंदर चले गए तभी अजय प्रताप भी उनके पीछे-पीछे घर मे घुस गया। घर के अंदर भी उनके साथ जमकर मारपीट की। पड़ोसियों ने शोर शराबा सुना तो वह सभासद के घर पहुंच गए और बीच बचाव किया। इस बीच आरोपी अजय प्रताप भाग गया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद अजय अपने घर से तमंचा लेकर पहुंचा और दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सभासद के मुताबिक आरोपी ने धमकी दी कि यदि पुलिस मे शिकायत की तो इसका अंजाम बुरा होगा। सभासद ने कोतवाली फरीदपुर मे अपने साथियों के साथ पहुंचकर आरोपी अजय के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने फिलहाल सभासद की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *