बरेली। मंगलवार को दिल्ली मे बेरहमी से की गई नाबालिग साक्षी मलिक की हत्या के विरोध मे विश्व हिन्दू परिषद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दिल्ली के उप राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम फर्स्ट को सौंपा। प्रदशर्नकारियों ने साक्षी के हत्यारे साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दामोदर स्वरूप से पार्क से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। अवकाश की वजह से कलेक्ट्रेट में अधिकारी नहीं थे। सुरक्षा कर्मियों ने मजिस्ट्रेट को सूचना दी। मजिस्ट्रेट के आने तक प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट गेट पर हनुमान चालीसा करते रहे। एसीएम फर्स्ट एन राम को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा। दिल्ली के उप राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में साक्षी के हत्यारे को जल्दी फांसी दिलाने की मांग की। साथ ही दिल्ली में बेटियों पर बढ़ते अपराध के मामलों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, दिव्य चतुर्वेदी , नीरू भारद्वाज, अमित कंचन , अमित राठौर, दीपक पाठक, संजय शुक्ला, वरुण अग्रवाल और गीता सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव