बरेली- आज विष्णु इंटर कॉलेज के छात्रों ने परसा खेड़ा मैं स्थित एशिया की नंबर वन बैल कोल्हू का तीनों प्लांट देखा और छात्रों ने जाना तेल को हम किस प्रकार फिल्टर करके जनता तक पहुंचाते हैं।
प्रयोगशाला तकनीकी प्रभारी कु झलक गुप्ता ने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया की छात्रों मिलावटी तेल का पता लगाने के लिए विजुअल क्लेरिटी टेस्ट करें। यह टेस्ट सिर्फ प्रयोगशाला में ही किया जाता है ।यहां पर जो मशीन लगी हुई है एशिया की नंबर वन की मशीन टेस्टिंग की लगी हुई है। जय नारायण सिंह सेफ्टी ऑफिसर ने छात्रों को कारखाने में काम करने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षा के उपकरण पहनना चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे हर व्यक्ति की सुरक्षा कंपनी की सुरक्षा होती है। प्लांट में कार्य करते समय मोबाइल/धूम्रपान आदि का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए । वेयरहाउस के प्रभारी श्री मुकेश साहू ने बतलाया कि इस प्लांट के अंदर सभी ऑटोमेटिक मशीन लगी हुई है।प्लांट के अंदर कोई भी कर्मचारी बोतल को नहीं छु सकता यहां सब ऑटोमेटिक प्लांट लगा हुआ है ।बोतल किस प्रकार बनती है किस प्रकार पैक तेल होता है माल की गुणवत्ता पर अधिक जोर दिया गया। प्रतिदिन 60000 गट्टा तैयार होकर जनता की डिमांड पर माल तैयार किया जाता है और पूर्ण शुद्धता के साथ विश्वास के साथ जनता तक पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ अधिकारी एच आर श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव ने 50 छात्रों को संबोधित एवन सम्मान किया और डिस्कवरी प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को प्लांट की संपूर्ण जानकारी दी। इस शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र वासने राकेश बाबू जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीन कुमार शर्मा छात्र अंकित कुमार अनुराग शिवा अंश राजपूत विकास कुमार 50 छात्रों ने बैलकोलू बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया।
– बरेली से पी के शर्मा