विष्णु इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षा फल हुआ घोषित:छात्रों के खिले चेहरे

*कक्षा अध्यापक एवं प्रधानाचार्य ने भी दी बधाई
बरेली- विष्णु इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शरदकांत शर्मा ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी। और क्लास में प्रथम वित्त एहसान पाने वालों को छात्रों को कक्षा अध्यापक के साथ पुरस्कार वितरण किया।
प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय को कक्षा 6 7 8 की किताब विद्यालय में प्राप्त हुई हैं उनका वितरण अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कक्षा अध्यापक के माध्यम के साथ किया जाएगा। छात्रों को कोविड १९-H३ -N२ जैसी बीमारी को बारे में छात्रों को बतलाया और कहा फ्रिज का ठंडा पानी ना पिए । यह बीमारी गला खराब होना नाक बंद हो ना कान से कम सुनाई देना और भीड़ बार से बच के रहना। पुरस्कार पाने वाले प्रथम एम दितीय छात्रों की सूची
कक्षा 11- आ शिवम सिंह गौर दिक्षित कक्षा 11 बा मोहम्मद अफजल देवांश सक्सेना
11स सचिन सुजीत गंगवार
11द यस चंद्रा कृष
कक्षा 9 आदित्य वर्मा हर्षित
कक्षा 8 रचित यादव नैतिक जब मौला
कक्षा 7 प्रांजल यादव दिवाकर
कक्षा 6 हर्ष चंद्रा हार्दिक वशिष्ठ छात्र को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में श्री अरविंद कुमार देवेंद्र कुमार नेत्रपाल अशोक कुमार रामेंद्र पाल मिश्रा सुशील शर्मा श्रीमती सरिता मलिक सर्वेश पांडे उपेंद्र सिंह पुष्पेंद्र गंगवार मनोज गंगवार मुद्देश कुमार प्रवीन कुमार शर्मा दिनेश पाल सिंह श्री सुधीर वीर विक्रम एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी कक्षा अध्यापक एवं परीक्षा प्रभारी का धन्यवाद किया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *