विश्व शांति दिवस पर स्काउट गाइड ने खेला नाटक, दिलाई शपथ

बरेली। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रगति नगर बदायूं रोड पर नुक्कड़ नाटक अहिंसा परमो धर्मा का मंचन किया। जिसे लेखक वरिष्ठ रंगकर्मी और संस्था के प्रदेश संरक्षक जेसी पालीवाल नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि शांति से ही देश की उन्नति है अगर अशांति का वातावरण रहेगा तो कोई उन्नति नही कर सकेगा। सबसे पहले कलाकारों ने सर्वधर्म प्रार्थना की। नाटक मे मुख्य पात्र सुनील धवन रहे। सुनील धवन ने प्रभावशाली मंचन करते हुए मौलवी की भूमिका मे बताने का प्रयास किया। पंडित की भूमिका मे शाहिद हसन ने कहा मेरा देश महान है हम सब मिलकर रहते है। अपने प्यारे देश मे इसी उद्देश्य को लेकर कुमारी हरजीत कौर ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। नाटक मे पवन कालरा, सुदेश कुमार, नंदलाल, अंशिका, विकास, सत्यवीर ने भाग लिया। अंत मे हम होंगे कामयाब गीत गाया गया। कार्यक्रम अलका मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, मोहम्मद नबी, देवेंद्र रावत रहे। जिला कमिश्नर (स्काउट) ने सुबोध कुमार अग्रवाल  सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राज्य सचिव एलटी मनोज सिंधी ने बधाई दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *