विवेक हत्याकांड:सोशल मीडिया पर अपील से बर्खास्त सिपाही की पत्नी के खाते में जमा हो गये 5 लाख

लखनऊ- लखनऊ में एपल के एरिया मैनेजर की हत्या के आरोपित बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी के खाते में पांच लाख रुपए जमा कराए गए हैं।

जानकारी के अनुसार मैनेजर विवेक तिवारी की लखनऊ में गोली मारकर हत्या करने के आरोपी बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी के खाते में एक दिन में पांच लाख से ज्यादा रुपये जमा कराए गए हैं। पांच सौ व एक-एक हजार रुपये कई बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खाते में आए हैं। माना जा रहा है कि ये रुपये सिपाही के साथी पुलिसकर्मियों द्वारा केस में उसकी आर्थिक मदद के लिए जमा कराए जा रहे हैं। आरोपी सिपाही की पत्नी राखी मलिक भी लखनऊ में कांस्टेबल है।

आरोपी सिपाही बुलंदशहर के ऊंचागांव का रहने वाला बताया गया है। वहीं, प्रशांत की पत्नी राखी रोहटा थाना क्षेत्र के भदौड़ा गांव की रहने वाली है। सिपाही प्रशांत की पत्नी राखी मलिक का खाता रोहटा मेरठ किनौनी शुगर मिल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है। इस खाते में 30 सितंबर को ही 5.28 लाख रुपये जमा हुए हैं। इससे पहले खाते में बैलेंस मात्र 447.26 रुपये था। सोमवार सुबह 11 बजे का बैलेंस 5,28,000.78 रुपये था। वहीं, सोमवार शाम को खाते में बैलेंस 5.78 लाख रुपये पहुंच गया। बैंक मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि खाते में 30 सितंबर को पैसा आया है। खाते में पैसे आने का क्रम सोमवार शाम तक भी चल रहा था।
मदद में उतरे पुलिसकर्मी:-

विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में हंगामा करने वाले बर्खास्त सिपाही प्रशांत चौधरी और उसकी पत्नी के पक्ष में अब साथी सिपाही भी मदद के लिए उतर आए हैं। पुलिस का कोई संगठन नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी ओर से उसकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर चंदा जुटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर भी सामने आए साथी
विवेक तिवारी की हत्या के बाद जिस तरह के बयान आरोपी सिपाही के आए, उससे भी संदेह उठने लगा था। कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा था। सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाही को साथी पुलिसकर्मियों द्वारा गोदी में उठाकर ले जाने के भी फोटो वायरल हुए। आला अफसरों ने हत्यारोपी दोनों सिपाहियों को जेल भेजने की पुष्टि की थी।
वहीं, आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंच गई थी। आरोपी सिपाही के साथियों ने सिपाहियों को उसके पक्ष में उतरने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। प्रशांत कुमार का एक साथी रोहित यूपी पुलिस में ही उसके बैच का सिपाही बताया गया है। फेसबुक पर प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार की मदद के लिए अपील की है कि उसके बैच के 40 हजार सिपाही यदि सौ रुपये भी मदद कर दें तो मुकदमा लड़ने के लिए मदद मिलेगी। यह भी दावा किया गया है कि प्रशांत के बैच के यदि सभी पुलिसकर्मी एक-एक हजार रुपये की मदद करेंगे तो चार लाख रुपये तक जुड़ सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रशांत की पत्नी राखी मलिक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर और एक अन्य संदीप राणा का खाता नंबर भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *