बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के कस्बे मे विवाहिता युवती की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई। मायके वालों ने मृतका के ससुराल वालो पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाकर थाने मे पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहेड़ी क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला तलपुरा के हाजी अय्यूब उर्फ बाबू हाजी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गुलनाज की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नगर मो. साबिर के पुत्र मो. तारिक के साथ हुई थी। रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे गुलनाज के बहनोई हाजी बाबू के पास फोन आया कि गुलनाज की तबियत बहुत खराब है। जिस पर युवती के बहनोई और भाई जुनैद गुलनाज की ससुराल पहुंचे। गुलनाज के भाई जुनैद के मुताबिक उसकी बहन आंगन मे मृत पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रही थी। आनन फानन में वह दोनो नगर के एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। जुनैद का कहना है कि उसकी शादी में दहेज में सामान के अतिरिक्त पांच लाख कीमत की जमीन भी दी लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नही थे और अब वह लोग कार की मांग कर रहे थे। आये दिन मारपीट कर उसकी बहन को कई बार घर से निकाल दिया था। लोगो और रिश्तेदारों के समझाने पर ससुराल वालों ने उसकी बहन को रख लिया था। उसका कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन के ससुराल वालों ने उसकी बहन को मार डाला। पुलिस ने जुनैद की तहरीर पर शौहर मो. तारिक, ससुर मो. साबिर, देवर मो. आदिल व सास अफरोज के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव