आजमगढ़ : थाना गंभीरपुर के मुजफ्फरपुर गांव में बुधवार की भोर में पूनम 36 पत्नी ओम प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के मुताबिक पूनम अपने 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक व 9 वर्षीय पुत्री पायल के साथ अपने कमरे में सो रही थी और रात में ही अपने कच्चे मकान की धरन की लकड़ी का साड़ी से फंदा बना कर जान दे दिया। वह 14 तारीख मंगलवार को ही अपने मायके कोटिला से अपने भाई प्रह्लाद के साथ अपने ससुराल मुजफ्फरपुर पहुंची थी। भाई प्रह्लाद ससुराल छोड़ कर के वापस अपने घर को चला चला गया। लेकिन अबूझ हालत में रात में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह इसकी जानकारी तब हुई पूनम की सास 6:00 बजे नाग पंचमी के अवसर पर दूध चढ़ाकर घरों के अंदर छिड़क रही थी तभी कच्चे वाले मकान में उसका शव लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने गंभीर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हंड्रेड डायल के साथ अरविंद कुमार पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पूनम का पति 4 माह पूर्व ही दुबई गया था और जब से यह दुबई गया था तब से उसकी पत्नी मायके में ही ज्यादा रह रही थी और वहां पर मलेरिया और टाइफाइड का इलाज चल रहा था जिससे यह काफी परेशान रहती थी और 14 अगस्त को अपने भाई के साथ पंचमी के लिए आई ।
परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज होगा अभी तहरीर नहीं मिली है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़