बरेली। जनपद के थाना क्योलड़िया क्षेत्र मे शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान केलाडांडी गांव में कुछ खुराफातियों ने सील भवन की दीवार तोड़ डाली। यहां पहरेदारी कर रहे होमगार्डों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। एसडीएम, सीओ समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारी दीवार खड़े होकर बनवाने लगे तो कार्यकर्ताओं संग नवाबगंज के भाजपा विधायक भी पहुंच गए। विधायक ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दे दिया और निर्माण को रुकवा दिया। पुलिस ने 24 लोगों हिरासत में लिया है। थाना क्योलड़िया के केलाडांडी गांव में अल्पसंख्यक समाज के एक भवन को मदरसे के रूप मे प्रयोग किया जाता था। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि मदरसे को रंग रोगन करके धर्मस्थल का रूप दिया जा रहा है। दो माह पहले ग्रामीणों ने विरोध किया तो तत्कालीन एसडीएम मल्लिका नैन ने यहां निर्माण रोककर ताले डलवा दिए थे। साथ ही दो होमगार्ड को सुरक्षा के लिहाज से तैनात कर दिया था। शुक्रवार को धार्मिक स्थल की दीवार को किसी ने गिरा दिया। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि शुक्रवार को हिंदू पक्ष के लोगों ने होमगार्डों को भगाकर धर्मस्थल की दीवार को गिराया है। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव और बढ़ गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। जब होमगार्ड प्रेमपाल और छत्रपाल की सूचना पर थाना प्रभारी परमेश्वरी को दी। तब एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप, सीओ हर्ष मोदी, कोतवाल राजकुमार शर्मा व इंस्पेक्टर परमेश्वरी समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। वही दूसरी ओर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद की खबर पाकर नवाबगंज के भाजपा विधायक डॉ. एपी आर्या भी पहुंच गए और पुलिस पर मुस्लिम समुदाय के साथ मिलीभगत करके अवैध निर्माण कराए जाने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए और इसे अपने फेसबुक पेज पर भी अपडेट कर दिया। तब अफसरों ने निर्माण रुकवा दिया। विरोध कर रहे लोगों को समझाकर विधायक ने मामला शांत करा दिया। दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि खुराफाती लोग दूसरे मोहल्ले के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों की तलाश करते हुए उनके घरों में घुस गई। घरों में महिलाएं पुलिस से भिड़ गई। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस घरों में घुसकर दरवाजे और घरेलू सामान को तोड़ रही है। यदि उनके लोगों ने गुनाह किया है तो उन्हें पकड़ें। दरवाजे और बर्तन न तोड़ें। पुलिस ने करीब 24 लोगों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी को तैनात कर दिया गया है। विवाद के बाद एडीएम प्रशासन दिनेश, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने गांव में डेरा डाल दिया है।।
बरेली से कपिल यादव