आजमगढ़- स्थानीय नगर के रामलीला मैदान गेट के सामने पुलिस चौकी के बगल मे नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास शुक्रवार को विरोध के चलते नही हो सका। यहां के रामलीला कमेटी के सदस्यों द्बारा विरोध करने के कारण उपजिलाधिकारी फूलपुर ललित कुमार बगैर शिलान्यास किये ही वापस चले गये और शिलापट्ट धरा का धरा रह गया। बतादे कि स्थानीय कस्बे के रामलीला मैदान के मुख्य गेट के सामने और पुलिस चौकी के बगल मे खाली जमीन है। जिस पर नगर पंचायत निधि से सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराने हेतु चेयरमैन बदरे आलम द्बारा प्रस्ताव किया गया था तथा शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे उपजिलाधिकारी फूलपुर ललित कुमार के हाथो इस शौचालय का शिलान्यास किया जाना था। इसी के परिपेक्ष मे सुबह से ही यहाँ शिलापट्ट लगाने हेतु चुनाई का कार्य शुरू किया गया। इस बात की भनक जब रामलीला कमेटी के सदस्यों व नगरवासियों को हुई वे रामबाबू गुप्ता और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरीकेश गुप्ता की अगुवाई मे वहां पहुँच कर चल रहे निर्माण कार्य को रोकवा दिए । निर्माण कार्य रुकने की सूचना पर उपजिलाधिकारी फूलपुर यहाँ पहुँचे और सारे कमेटी सदस्यों को पुलिस चौकी पर बुला कर वार्ता किया। रामलीला कमेटी सदस्यों ने इस जगह शौचालय निर्माण पर विरोध दर्ज कराया। जिसके कारण उपजिलाधिकारी फूलपुर ललित कुमार बगैर शिलान्यास किये ही वापस चले गये। इस मौके पर दिलीप सिंह,अमित सोनी,कल्लू,शर्मा,संतोष मोदनवाल,विमलेश पाण्डेय आदि नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़