बहेड़ी, बरेली। शहर में समीक्षा बैठक करने के बाद नोडल अधिकारी नवनीत सहगल बहेड़ी के गांव गुड़वारा में किसानों के बीच पहुंचे। किसानों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याएं भी सुनी। किसानों से पूछा कि विरासत में कोई दिक्कत हो तो मैं आपके बीच में हूं और हमें बताएं। इस पर एक मामला सामने आया जिसमें वीरेंद्र की मां कैकई की मृत्यु 15 साल पहले हो गई थी लेकिन विरासत नहीं बन सकी। इस पर नोडल अधिकारी ने एसडीएम से पूछा कि लेखपाल फिर सस्पेंड कराओगे क्या? इस पर गांव वालों ने बताया कि लेखपाल तो बरेली में रहते है। यह सुनकर नोडल अधिकारी भड़क गए और लेखपाल पर कार्रवाई के लिए एसडीएम से कहा। बोले विरासत किसी की नहीं रुकेगी सभी अपनी विरासत बनवा लीजिए इसलिए आज यह लेखपाल आपके पास आए है, इससे पहले कभी आए क्या? इस पर ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली। अधिकारी भी कुछ नहीं बोले। फिर उसके बाद नोडल अधिकारी बहेड़ी मंडी पहुंचे। यहां पर किसानों ने उन्हें घेर लिया और कहा कि 5 दिन से मंडी में पड़े है लेकिन धान खरीद नहीं हो रही है। कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर एफसीआई के अधिकारियों ने सफाई दी। बताया कि यहां एक ही काटा है। यह सुनकर नोडल अधिकारी ने कांटे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों से पूछा किसान के इंतजार करें इस पर उन्होंने अधिकारियों को हड़काया और किसानों को अपना नंबर दिया। बोले कि मैं कहीं भी रह सकता हूं लेकिन आप लोग अपनी बात लिख कर भेजते रहिए। इसके बाद बहेड़ी के गांव कनमन में गन्ना खरीद केंद्र पर नोडल अधिकारी पहुंचे यहां प्रभारी हरी बाबू से उन्होंने पूछा कि मैनुअल पर्ची क्यों दे रहे हो कंप्यूटराइज क्यों नहीं दे रहे हो। यहां लिया जाने वाला गन्ना केसर शुगर मिल जाता है। किसानों से पूछा तो सामने आया कि पिछले साल का तो भुगतान हुआ है लेकिन इस बार का बकाया नहीं मिला है। सेंटर पर 1200 सौ किसानों का गन्ना लिया जाना है। 600 से किसानों का लिया जा चुका है। उन्होंने कहा किसानों के मोबाइल पर आने वाले मैसेज में सेंटर नंबर लिखा होता है किसान को कैसे पता चलेगा कि इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव