बठिंडा/पंजाब- बठिंडा में आज विरासत कला मंच के चुनाव हुए जिसमें वलजिनदर सिंह बिल्ला को चेयरमैन घोषित किया गया। और वलजिनदर मान को प्रधान जे के सिंह को मीत प्रधान बनाया गया इस मौके पर नये पदाधिकारियों को सभी मेंबरों ने हार पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि मंच द्वारा जो पंजाब में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी अगर किसी भी कलाकार आर्केस्ट्रा ग्रुप को किसी तरह की कोई भी मुश्किल आएगी तो मंच द्वारा उसका एकजुट होकर संघर्ष किया जाएगा और उसका हल किया जाएगा। किसी को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर मान ने कहा कि जो सभी मेंबरों ने उन पर भरोसा किया वह खरा उतरेंगे इस मौके पर प्रधान और चेयरमैन द्वारा सभी मेंबरों का धन्यवाद किया गया यहां पर वरणनयोग है कि जो पहले मच की कमेटी बनी थी उन्होंने अपने सारे कागजात नए मेंबरों को दिए और उन्हें नए मेंबरों को जिम्मेदारी दी इस मौके पर डी एस काका की अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ और सैकड़ों कलाकारों द्वारा इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया गया।
-बठिंडा से अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
विरासत कला मंच के बलजिनदर सिंह बने चेयरमैन
