बिहार: वैशाली(हजीपुर) जिले के सहदेइ बुज़ुर्ग में गायत्री प्रखण्ड समन्यवय समिति सहदेइ के बैनर तले, विभिन्न प्रकार के कार्यशाला का आयोजन गायत्री मंत्रोच्चार के बाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, मुखिया सकलदेव कुमार राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रबिन राय एवं चंदन यादब ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया इस कार्यशाला में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी एवं आयोजक ने संयुक्त रूप से बृक्षा रोपण किया जिसमें महारानी कुँवर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने भाग लिया इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर एवं सभी संस्कार निःशुल्क कराय जाने की बात आयोजक चंदन यादव ने कही इस मौके पर प्रशांत झा, सुधिर बाबा, अभिषेक श्रीवास्तव, सुरेश सिंह इत्यादि लोग उपास्थि थे।
-अमित कुमार, महनार अनुमंडल।