*मुख्यमंत्री तक प्रकरण पहुंचाने का श्री रिजवी ने दिया आश्वासन
बरेली- आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने सरकार से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हित में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद तनवीर रिजवी से विशेष चर्चा की। बरेली के सर्किट हाउस में आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे बीएसए द्वारा जारी आदेश का विरोध दर्ज कराया जारी आदेश मे कहा गया है कि जिला सूचना विभाग से जारी कार्ड धारक पत्रकार ही विद्यालयों में कवरेज कर सकते है बता दे कि केवल मान्यताप्राप्त पत्रकारों का कार्ड ही जिला सूचना कार्यालय से जारी किया जाता है ऐसे में गैर मान्यताप्राप्त पत्रकार कवरेज नहीं सकते जोकि मीडिया की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है।इसका विरोध जताया जिस पर श्री रिजवी ने प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान मे लाने का आश्वासन दिया।उन्होने कहा सरकार मीडिया के साथ में है ।पत्रकारों को हमेशा सरकार से सहयोग मिलेगा।
इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष सत्यम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना जी ,धीरज , शावर सिद्दीकी, तकी रज़ा, नीरज मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा