विंध्याचल-विन्ध्याचल बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ बी.के.मौर्या द्वारा चलाये जा रहे अभियान क अन्तर्गत व पुलिस महानिरीक्षक बी.आर.मीणा,पुलिस अधीक्षक पी.के.मिश्रा,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद श्रीमती मोनिका चड्ढा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष जी.आर .पी.मिर्ज़ापुर केदार नाथ मौर्य के निर्देशन में एस.आई .सतेन्द्र नारायण रॉय व कान्स्टेबल शिव जी सिंह,सुरेन्द्र कुमार व संजय कुमार रॉय, अबरार खान,चौकी जी.आर.पी. विन्ध्याचल द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.2/3 के पूरब तरफ पार्क के पास सिमेन्टेड बेंच पर बहद क्षेत्र थाना जी.आर.पी.मिर्ज़ापुर पर दो शातिर किस्म के अपराधी गोपाल दुबे 43 वर्ष पुत्र स्व.सावरे लाल निवासी चमुन्डा देवी पुरानी वी.आई .पी. रोड कस्बा विन्ध्याचल से 110 ग्राम नशीला पावडर डायजापाम,1500 रु और चोरी के उपकरण बरामद किया गया तथा दुसरे साधु सोनकर 30 वर्ष पुत्र भोला सोनकर निवासी नचनियावीर रेलवे स्टेशन रोड थाना विन्ध्याचल के पास से चोरी के उपकरण और 500रु बरामद किया गया। जो ट्रेनों में चोरी,लूट,छिन्नेती आदि की घटनाएँ करने में माहिर है उक्त घटना कारित करने की उद्देश्य से रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल में आये हुये थे,जिसको मुखबिरी सूचना पर रंगेहाथ चोरी के सामान आदि के साथ समय दोपहर 3:40 बजे पर गिरफ्तार किया गया।
-रामलाल साहनी ,विंध्याचल
विन्ध्याचल रेलवे पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा
