विधुत विभाग के अफसरों ने किया 33केवी उपघर का निरीक्षण: खामियों पर भड़के मुख्य अभियंता

बरुआसागर(झाँसी)नगर के 33केवी उपघर में आज उस समय हड़कम्प मचता दिखायी दिया,जब विभाग के उच्चाधिकारियों का फ़ौज अचानक पहुंच गयी।बताया गया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर सभी विधुत कार्यालय, सहित 33 केवी उपघर,अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।मौके पर निरीक्षण हेतु पहुंचे उच्चाधिकारियों को निरीक्षण के दौरान तमाम खामिया मिलने पर विभाग के अधिकारियों की भृकुटी तनी नजर आयी।निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर सम्बंधित को जमकर लताड़ लगायी गयी।शीघ्र कार्यप्रणाली में सुधार ना होने पर कार्यवाही की बात तक कही गयी।मिली जानकारी के अनुसार नगर के राजमार्ग पर स्थित विधुत विभाग के 33 केवी उपघर में दोपहर अचानक विभाग के उच्चाधिकारियों का दल पहुंच गया।मौजूद अभिलेखों सहित रखरखाव, और अन्य तमाम बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विभाग के मुख्य अभियंता आर के शर्मा,अधिक्षण अभियंता सन्दीप अग्रवाल,अधिशासी अभियंता डी यादुवेंद्र,को उपघर में तमाम प्रकार की खामियां, कमियाँ, सहित लापरवाही दिखायी दी।जिससे मोके पर मौजूद उच्चाधिकारियों की भृकुटि तनी हुई नजर आयी।मोके पर ही जिम्मेदार को फटकार लगायी गयी।समय रहते कार्यप्रणाली में सुधार ना लाने पर सम्बंधित को हटाए जाने तक कि बात कही गई।निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता आर के शर्मा ने 33 kv उपघर में पड़े निस्प्रोजय कबाड़ को भण्डार गृह में जमा ना करवाने पर,राजस्व की बसूली की लापरवाही, सहित अन्य तमाम तकनीकी खामियां मिलने पर घोर आपत्ति जताई।उपघर में तैनात कुछ संविदाकर्मियों को कार्य मे लापरवाही समेत अन्य दोषों पर उच्चाधिकारियों ने जल्द सुधार ना लाने के एवज में बाहर का रास्ता भी दिखाने की बात कह डाली।अभी अभी कुछ समय पहले उपघर का जिम्मा सम्भाले जेई एस के सेन को निर्देशित किया गया कि राजस्व बसूली में तेजी लाएं, लाइन हॉस सहित अन्य विभागीय तकनीकी कमियों को अविलम्ब दूर किया जाए।विधुत चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रखा जाए।उच्चाधिकारियों के निरीक्षण मोके पर विभाग के मुख्य अभियंता आर के शर्मा,अधिक्षण अभियंता सन्दीप अग्रवाल,अधिशासी अभियंता एक्सईएन डी यादूवेंद्र,एसडीओ शिवकुमार कुशवाहा, जेई एस के सेन, सहित उपघर के कर्मचारियों में वीरेंद्र ठाकुर,अनिल नायक, सुनील बैध,पूरन सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *