बिहार: छपरा जिला अंतर्गत मशरक थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में विद्युत तार के चपेट में आ जाने से राना सिंह का नाती 8 वर्षीय युवराज गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत युवराज के ननिहाल में कोहराम मच गया। उसकी नानी व मामी का हाल रो रो कर बेहाल है। जबकि नाना रोते रोते बेहोश हो जाए रहे थे। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर शव को रख सड़क जाम कर दिया। विद्युत विभाग के लापरवाही बता मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय पूर्व मुखिया अरविंद त्रिपाठी, बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह, प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू व बुद्धिजीवियों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीण माने तथा पुलिस शव को कब्जे में ले थाना लाया। थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण हेतू छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट: रौशन कुमार,ब्यूरोचीफ – छपरा